साहित्यिक एवं सांस्कृतिक 68 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न


छोटी सरवन|ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आडीभीत में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक 68 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए मुकुंद उपाध्याय ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में इतना सुंदर आयोजन सम्पन्न हुआ जो पूरे ब्लॉक के लिए गर्व का विषय है।जिला प्रभारी अनिल मेनारिया ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सुंदर आयोजन हेतु समस्त स्टाफ़ की सराहना की एवं कहा कि प्रतियोगिता सम्पन्न करवाना किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं है पूरी टीम के प्रयासों से सफल आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि एनपीसीआईएल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।एनपीसीआईएल शिक्षा के क्षेत्र में आपके सहयोग के लिए सदैव तैयार है।जो जीते उनको बधाई,जो नहीं जीते उनको भी बधाई क्योंकि आप यहां तक पहुंचे यही बड़ी बात है। एसीबीईओ राजेश द्विवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि साहित्य वह माध्यम है जिससे हम जीवन जीने का तरीका और अनुशासन सीखते हैं। सीबीईओ गायत्री स्वर्णकार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी टीम का आभार जो इतनी सुंदर तरीके से प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई।साथ ही एनपीसीआईएल द्वारा विजेताओं हेतु पुरस्कार प्रदान किये इस हेतु वहां के अधिकारियों का आभार जताया।जनरल चेम्पियनशिप में छात्र एवं छात्रा दोनो ही वर्ग में ओम पब्लिक स्कूल मेतवाला की टीम प्रथम रही।हिंदी वाद विवाद पक्ष (छात्रा वर्ग) में मुद्रिका विपक्ष में उर्वी सेवक एवं छात्र वर्ग में पक्ष में एकलव्य और विपक्ष में नक्श प्रथम स्थान पर रहे।सुगम संगीत में छात्रा वर्ग में तितिक्षा एवं छात्र वर्ग में सारांश पंचाल प्रथम स्थान पर रहे। समूहगान छात्रा वर्ग में आरुषि एवं दल तथा छात्र वर्ग में निकुंज एवं दल प्रथम रहें। हिंदी निबंध छात्र वर्ग में दिलीप एवं छात्रा वर्ग में मोहिनी पाटीदार प्रथम स्थान पर रहे।विचित्र वेशभूषा छात्रा वर्ग में तितिक्षा एवं छात्र वर्ग में अमित डिंडोर,अंग्रेजी निबंध में लावण्या खांट प्रथम स्थान पर रही।कार्यक्रम का संचालन पवन खांट एवं मयूर पँवार ने किया। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह मईड़ा जीतमल खड़िया कल्याणसिंह निनामा अमित मईड़ा रायचन्द डामोर कामेश नागर विनोद उपाध्याय डॉ.दीपिका राव मनीषा मईड़ा पिंकी भाबोर ऋचा जानी आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now