कुशलगढ|क्षेत्र में 17 वर्षीय व 19 वर्षीय छात्र-छात्राओ की 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज पोटलिया गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।यह आयोजन 16 तारीख से 19 सितंबर तक होगा। मुख्य अतिथि विधायक रमिला खड़िया,अध्यक्ष- पंचायत प्रधान कानहिंग रावतऔर विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच छगनलाल खड़िया, पंचायत समिति सदस्य जानू सिंगाड़ा थे ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। प्र प्रधानाचार्य विनोद ने सभी अतिथियों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया।खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी जनरल रेफरी कमलेश्वर सिंह ने दी। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में हैण्ड बॉल में 17 व 19 वर्ष छात्र छात्रा वर्ग में 85 टीम भाग ले रही है। बास्केट बॉल में 59 टीम भाग ले रही है।इस तरह 144 टीमो के कुल 1533 खेलाडियो ने इस प्रतियोगिता भाग लिया। विद्यालयो के छात्रोंने मार्च पास्ट किया। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शा.शि.) बापूलाल माली ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ये प्रतियोगिताए बच्चों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।मुख्य अतिथि विधायक रमिला खड़िया ने कहां की खेलकूद हमारे जीवन में बहुत जरूरी है खेलों से हमें अपने जीवन में अनुशासन सिखाते हैं। विधायक रमिला खड़िया ने ध्वजारोहण कर उद्घाटन की घोषणा की। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधान कानहीग रावत ने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व विकास होता है खेल को खेल के नियमो से खेले और अनुशासन बनाए रखें। सभी प्रतिभागियों को प्रधान कानहींग रावत ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सीडीईओ शंभुलाल नायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल खटिया ने संबोधित किया। कॉलेज प्राचार्य महेंद्र सिंह देपन,सेंट पॉल के प्राचार्य अमृतराज, बदरेश खड़िया,तोलिया खड़िया,राकेश पटेल,राकेश खड़िया,नरेश खड़िया,बंसीलाल खड़िया,लक्ष्मण दामा,कैलाश पटेल, भुरजी भाई, नायजी भाई सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष खड़िया,कालिया, निकी दामा, प्रिया शर्मा,सेवालाल डामोर, श्यामलता चौहान,अनिता निगम,वीरेंद्र चारेल,भूरसिंह, लवजी मछार,सीमा जानी,महेश राणा,भूपत मेरावत,निलेश महेता, कन्हेयालाल निनामा, तगु कटारा, हाकरचंद,अजीत डोडियार,गजाला खान,जगमाल, दिव्यमाल,कान्हेंग मईडा,कमलेश चौधरी,राजेश राठौड़, भानुप्रताप मईडा,राकेश देवदा आदिने महत्वपूर्ण सहयोग किया। आभार बसंतीलाल लबाना ने माना और कार्यक्रम का संचालन अजय निगम ने किया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.