कांमा जिला डीग 68 वी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन प्रतियोगिता सत्र 2024 25 प्रारंभ हो चुकी है जो आज भी अच्छे आकर्षण का केंद्र रही पीएम श्रीराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामा जिला डीग में आयोजित हो रही हैजिसको प्रतियोगिता के संयोजक चयन समिति एवं निर्णायक मंडलअधिकारी गंगा सिंह गुर्जर की देख रेखमें शानदार तरीके से सफलता पूर्वक कुश्ती हो रही हैंजिसमें कमसेन स्टेडियम मे सुबह से देर शाम तक स्टेडियम दर्शकों से भरा रहता है जिसमें दर्शक भरपूर आनंद ले रहे हैं कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही है कि अबकी बार मेले में कुश्ती दंगल को प्रशासन ने मना कर दिया था उसके बावजूद राज्य स्तरीय सफलता पूर्वक स्कूली प्रतियोगिता हो रही हैंपूरे राजस्थान से कुश्ती कोच प्रतियोगिता कराने में लगे हुए हैं संजय पुनिया जिले सिंह बलवान सिंह दिनेश भाडिया योगेंद्र सेन साईं राम लक्ष्मण हनुमान यादव नीतू PTiचंद्र प्रकाशअविनाश गुर्जर हनुमान यादव परमेश्वर सुन्दर सिंह प्रेमसिंह राजस्थान के सभी जिले से कोच अपनी भूमिका निभा रहे हैं आज के
परिणाम 17 वर्ष प्रथम हरीओम भीलवाडा द्धितीयमुकेश माली भरतपुर
प्रथम सुर्यान्श सोलंकी त्यावर
दितीय अभिषेक करौली
सोहन सैनी भीलवाडा विदेश भरतपुर
51 kg फ्रीस्टाइल17 वर्ष सोमवीर प्रथम भीलवाडा द्वितीय विक्रममीणा एकेदमी प्रतापगढ विष्णु सीकर प्रथम प्रदीप फलौदी दिदीप रहे
लाला राम PTi बाजाहेडा रामधन PTi पान्होरी श्याम PTi कठैरा रामेश्वर ठेकेदार पत्रकार अमरदीपसैन व कैप्टन सियाराम ने पहलवानो का हाथ मिलाकर प्रोत्साहित किया