पैंथर का 7 दिन पुराना शव कुएं में तैरता मिला

Support us By Sharing

 बौंली, बामनवास। क्षेत्र के झनूण ग्राम पंचायत के थडी गांव के पास बने मंदिर के कुए पर पैंथर का 7 दिन पुराना शव कुएं में तैरता मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग रेंज कार्यालय बौंली को दी‌ सूचना पाकर वनपाल भूपेंद्र सिंह जादौन मय वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों की सहायता से पैंथर के शव को कुए के बाहर निकाल कर सवाई माधोपुर के सामान्य पशु चिकित्सालय में ले जाकर मेडिकल बोर्ड की गठित टीम से पोस्टमार्टम करा कर ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया गया। वनपाल भूपेंद्र सिंह जादौन ने बताया की थड़ी गांव के मंदिर के पास एक पेंथर के शव देखने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एवं पैंथर के शव को बाहर निकाला गया पैंथर का शव करीब 7 दिन पुराना था जिससे उसके चोट व अन्य निशान नहीं दिखाई दे रहे थे पैंथर की मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए सवाई माधोपुर के जिला सामान्य पशु चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड की टीम में शामिल डॉक्टर सीपी मीना, डॉक्टर अंजली गंगवाल व राजेश रोशन एवं टीम में सहायक फरहान खान वह जीतू सिंह एवं राजस्व विभाग के गिरदावर मुकेश मीणा पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक राम सहाय पथिक लोक सेवा समिति के आवेश कुमार, सहायक वनपाल ताराचंद यादव, भरत लाल मीणा, वृक्ष पलक बाबूलाल नाई की उपस्थिति में पैंथर के शवका पोस्टमार्टम करने के बाद ससम्मान दाह संस्कार कर दिया गया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि पैंथर शिकार के ऊपर छलांग लगाते समय कुएं में गिर गया जिससे उसके सर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई या फिर किसी ने उसे मारकर कुएं में डाला है अगर पैंथर कुएं में गिरते समय जीवित होता तो वह तीन-चार दिन आराम से तैरकर जीवित रह सकता है इतना सक्षम होता है यह वन प्राणी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणो खुलासा होगा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!