नदबई कस्बे में रहेगा 7 घंटे का पावर कट


मेंटेनेंस व ट्रांसफार्मर बदलने का रहेगा काम 8 फीडर होंगे प्रभावित

नदबई में आज 33/11 केवी सब स्टेशन डहरा मोड़ पर मेंटेनेंस कार्य एवं उच्च क्षमता के पॉवर ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट का काम किया जाएगा। बुधवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि, जिससे डहरामोड़ जीएसएस से सम्बंधित 11 केवी फीडर प्राउस हॉस्पीटल, होटल मेडले ,शाहपुर,परसवारा, गादोली, डहरा, हंतरा ag व हंतरा स्पेशल फीडर प्रभावित रहेंगे।


यह भी पढ़ें :  सूरौठ में शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय संगोष्ठी शुरू, विशेषज्ञों ने 350 फिजिकल टीचरों को सिखाएं खेलों के नए नियम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now