लाखनपुर घाटी में जीप पलटने से साथ 7 महिला व9 पुरुष घायल


 बौंली, बामनवास।क्षेत्र की लाखनपुर घाटी में रविवार को दोपहर करीब 12 बजे एक जीप के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार सात महिला एवं नौ पुरुष घायल हो गए जिनमें तीन गंभीर घायलों को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के चिकित्सालय में रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखनपुर से एक गुर्जर समाज का परिवार खिरनी तिये की बैठक में शामिल होने जीप लेकर जा रहे थे इसी दौरान लाखनपुर घाटी में जीप के ब्रेक फेल हो जाने से जीप अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराकर पलट गई जिसमें सवार सात महिला एवं नो पुरुष घायल हो गए। घायलों में जंसी गुर्जर, केली देवी, प्रेम देवी, भाग्यवती, प्रियंका, राम भजन, प्यार सिंह, कमली देवी, ममता, रामलाल, धोलू राम, मदनलाल, एवं कैलाशी गुर्जर व जीप का चालक भंवरलाल वर्मा सहित दो अन्य घायल हो गए। सूचना पाकर बौंली से एंबुलेंस मौके पर पहुंची एवं सभी घायलो को चिकित्सालय लाया गया जिनका बौंली चिकित्सालय में उपचार जारी है एवं तीन गंभीर घायलों को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय रैफर किया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now