गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा, 8 मई। जीव अनुकंपा संस्थान गंगापुर सिटी द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल के अमृत उद्यान में पक्षियों के लिए एक 70 फीट ऊंचे आधुनिक रैन बसेरे, पक्षी घर की नींव आज प्रातः 7:00 बजे नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल की उपस्थिति में रखी गई। कार्यक्रम में सैकड़ो गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम के साक्षी बने। इस प्रकार के आधुनिक पक्षी घर से पर्यावरण का भी संतुलन बनेगा। इसमें पक्षी बिना किसी भय के अपना आश्रय करेंगे और अपनी प्रजाति को सुरक्षित रखेंगे। संस्थान द्वारा इस कार्य को दो माह में पूरा करने की उम्मीद है। लगभग 70 फीट ऊंचे टावर का निर्माण पूर्ण होने पर इसे आम लोगों के लिए सुपूर्द कर दिया जाएगा। यहां सभी लोग आकर विभिन्न प्रकार के पक्षियों के लिए दाना चुग्गा डाल सकेंगे। पक्षियों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की जावेगी। संस्थान द्वारा समय-समय पर इसकी सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे और एक अनोखा वातावरण तैयार होगा। जो कि पक्षियों के लिए अहम साबित होगा। पेड़ों की कमी को देखते हुए इस प्रकार के आयोजन को जीव अनुकंपा संस्थान ने उठाया। कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ आचार्य द्वारा नींव की पूजा अर्चना करवाई गई। इस दौरान भामाशाहों ने इस पक्षी घर के निर्माण में सहयोग हेतु अपनी-अपनी घोषणाएं की।
सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि यह ‘पक्षी घर’ मात्र एक संरचना नहीं, बल्कि हमारे जैविक ताने-बाने को सहेजने का एक सराहनीय प्रयास है। यह नन्हे पक्षियों के लिए न केवल एक सुरक्षित आश्रय प्रदान करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी सिद्ध होगा। हमारा यह प्रयास न केवल पक्षियों के जीवन को सरल बनाएगा, बल्कि प्रकृति और मानव के मध्य के संतुलन को भी प्रगाढ़ करेगा। आइए, हम सभी मिलकर ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करें और प्रकृति के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बनाएं।
कार्यक्रम में नगर परिषद के सभापति शिवरतन गुप्ता, जीव अनुकंपा संस्थान के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, संयोजक विष्णु चंद्र गुप्ता, ग्लोबल स्कूल सहसंयोजक सुनील गर्ग, छोटी उदेई वाले दीनदयाल जी गुप्ता बैंक वाले, रोहन मंगल, स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, घनश्याम जी गुप्ता नीटू सिंह, सुरेंद्र सिंह राजपूत, स्कूल शिक्षा परिवार के विभिन्न सदस्य, सुरेश चंद्र गुप्ता रिटायर्ड लेखाकार, हरिओम जी भगत, देवेंद्र सिंघल, राजेश मंगल, महेश जी मच्छीपुरा, कैलाश चंद जी बीटीसी वाले, राजेंद्र जी गैरई वाले, महेश जी छोटी उदेई वाले, वेद प्रकाश मंगल, गोपाल बैराड़ा, गोविंद पाराशर, गोसेवक गोविंद नारायण शर्मा, देवी चरण जी भगत, महेंद्र नमक, मुकेश मेडी, कृष्ण मारुति, कैलाश जी गिरी वाले, श्रीमती गुड्डी देवी चंचल आदि सदस्य उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।