700 वर्ष प्राचीन एतिहासिक ईदगाह मस्जिद में होगी ईदउलजुहा की सामूहिक नमाज, कराई साफ सफाई
बयाना 28 जून। ईदउलजुहा के पर्व पर गुरूवार को ईद की सामूहिक नमाज कस्बे के दमदमा रोड स्थित 700 वर्ष प्राचीन एतिहासिक ईदगाह मस्जिद में अतां कराई जाएगी। ईदउलजुहा की ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगोंमें खासा उत्साह देखा जा रहा है। कस्बे के बाजारों में आज मुस्लिम महिलाऐं जहां श्रृंगार सामग्री व नए वस्त्रों की खरीददारी करते देखी गई। वहीं घर घर में ईद की कुर्बानी के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग विशेष तैयारीयों में जुटे रहे। हाजी शमीउद्दीन खंान ने बताया कि ईद की सामूहिक नमाज गुरूवार को प्रातः 7.30 बजे ऐतिहासिक ईदगाह मैदान में होगी सामूहिक नमाज के बाद कुर्बानियों के आयोजन होंगे। ईधर बुधवार को सामूहिक नमाज के आयोजन को लेकर नगरपालिका के सफाई निरीक्षक पवनकुमार की देखरेख में एतिहासिक ईदगाह मस्जिद परिसर की खास साफ सफाई व धुलाई कराई गई।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.