सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मे 71लोगों की आँखे जाँच हुई -सक्षम राजस्थान संयोजिका एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी-डॉ सरिता बंसल
गंगापुर सिटी|सक्षम टीम, गंगापुर सिटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय नेत्र दान एवं नेत्र सुरक्षा पखवाड़े के तहत
नेत्र जांच शिविर व दिव्यांग जनों को निशुल्क चश्मे वितरित किये गए..
सक्षम राजस्थान महिला प्रकोष्ठ प्रभारी व संयोजिका डॉ सरिता बंसल,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नीलम मीना, सोमदेव महरवाल एवं प्रान्त संयोजक दिव्यांग सेवा केंद्र कृष्ण बल्लभ शर्मा जी ने भारत माँ एवं देश के दिव्यांगजन प्रेरणा महाज्ञानी श्री सूरदास जी व ऋषि अष्टावक्र जी की प्रतिमा पर दीप प्रज़वलित कर शिविर सेवाएं शुभारम्भ की गई..
पता –
दिव्यांग सेवा केन्द्र
रांयल इनफिल्ड शोरूम के सामने,कालेज रोड सैनिक नगर
जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता व महिला प्रमुख कुशला खुटेटा ने समस्त सदस्यों सहित नेत्र रोगों से बचाव की जानकारी दी एवं कहा बिना वज़ह अत्यधिक मोबाईल लैपटॉप का उपयोग नहीं करें..
जिला सचिव वर्षा नाटाणी व कोषाध्यक्ष बबिता जिंदल ने बताया की शादी से पहले मेडिकल टेस्ट अवश्य करवाये जिससे दिव्यांगों बच्चे नहीं हो आजकल हर 20कपल पर एक दिव्यांग बच्चा हो रहा है…
डॉ सरिता बंसल ने कहा की हमारी आँखे बेहद अनमोल है इनका खास ख्याल रखे, राष्ट्र सक्षम सभी सदस्य चिंता करते है की आने वाले सालो मे अंधत्व का रेशो चिंताजनक है..
सक्षम महिला आयाम कानपुर से वैदिक विद्वान डॉ सरस्वती मैडम(Gyney )पुरे विश्व के लिए यह संदेश on line classes से दे रही है की गर्भवस्था मे आहार विहार सोच नुट्रिशन की विशेष जानकारी अवश्य ले जिससे माँ और बच्चा स्वस्थ व बुद्धिमान बन कर देश व परिवार मे महत्वपूर्ण योगदान दे सके..
नेत्र परामर्श शिविर मे डॉ रिया गुप्ता,गीता महरवाल, शिप्रा गोयल,मयंक महरवाल, राधा दीक्षित, कृष्ण,बलराम शर्मा, अंजू गुप्ता, विजय सहित समस्त सक्षम सदस्य मौजूद रहे..

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.