आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर तीन दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स संपन्न
भीलवाडा। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की एआई फॉर आईसीएआई समिति एवं भीलवाड़ा शाखा के संयुक्त तत्वाधान में 9 मई से 11 मई तक आयोजित तीन तीन दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का सफल समापन हो गया। इस कोर्स में 72 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने हिस्सा लिया और एआई तकनीकों के विभिन्न अनुप्रयोगों में दक्षता प्राप्त की। शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि कोर्स के तीसरे दिन के मुख्य वक्ता सीए अखिल पचोरी ने वित्त एवं ऑडिट में एआई के अनुप्रयोग पर विशेष सत्र आयोजित किया। उन्होंने एआई परियोजनाओं के प्रबंधन के सभी चरणों – योजना, क्रियान्वयन और मूल्यांकन पर विस्तार से चर्चा की। इसके पश्चात, एआई. इन ऑडिटिंग एंड टैक्स सत्र में जोखिम आकलन और अनुपालन में एआई. टूल्स के प्रयोग को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि कैसे एआई के माध्यम से सतत ऑडिटिंग और वास्तविक समय रिपोर्टिंग को सुगम बनाया जा सकता है। शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए पुलकित राठी ने बताया कि दोपहर के सत्र में एथिकल कंसीडरेशंस एंड फ्यूचर ट्रेंड्स पर चर्चा हुई। सीए अखिल पचोरी ने एआई. के नैतिक पहलुओं, सरकारी दिशानिर्देशों और भविष्य के रुझानों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने समूहों के साथ यूज केस प्रेजेंटेशन में हिस्सा लिया। प्रत्येक प्रतिभागी ने एआई आधारित समस्याओं पर 5 मिनट की प्रस्तुति दी। शाखा कोषाध्यक्ष सीए सत्यनारायण लाठी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को आधुनिक तकनीकों के साथ समन्वय स्थापित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी महीनों में ए.आई. और ऑडिटिंग पर केंद्रित अन्य पाठ्यक्रमों का आयोजन भीलवाड़ा शाखा में किया जाएगा।