सवाई माधोपुर 18 अगस्त। जिला मुख्यालय पर पुराने शहर में पुलिस चौकी से 72 सीढ़ी स्कूल की ओर जाने वाला रास्ता अतिक्रमण के कारण सिकुड़ता जा रहा है।
लोगों ने बताया कि यहाँ सिटी एसबीआई बैंक के सामने वाला हायर सेकेंडरी रोड़ कम से कम 70 से 80 फीट चौड़ा है। मगर एसबीआई समेत सभी बैंकों ने सीढ़ियां और रैंप बनाकर पहले तो रोड़ पर कब्जा किया। फिर एसबीआई बैंक प्रबंधन ने रोड़ पर ही जनरेटर रख दिया और उस जनरेटर के आगे परमानेंट एटीएम में पैसे भरने वाली गाड़ी खड़ी कर दी है जो हर समय वहां खड़ी रहती है। एक तरफ कम से कम 20 फीट रोड एसबीआई वालों ने रोक लिया है। वहीं दूसरी तरफ टैक्सी स्टेंड और रेहड़ी वालों ने रास्ते को रोक लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस चौराहे के आसपास सर्वाधिक विद्यालय हैं। छोटे-छोटे मासूम बच्चे गुजरते हैं। हालत यह है कि एक छोटी सी कार को वहां से निकलना दुष्कर कार्य होता जा रहा है। गाड़ियों का जमघट वहां लगा रहता है और दुर्घटना की आशंका का बनी रहती है।
लोगों ने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।