8 गांवों में किसान रजिस्ट्री शिविर संपन्न:721 किसानों को मिली यूनिक फार्मर आईडी, अब सोमवार से 10 नए गांवों में लगेंगे शिविर


नदबई में किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उन्हें डिजिटल पहचान देने के उद्देश्य से 8 गांवों में आयोजित किए गए किसान रजिस्ट्री शिविरों का शनिवार को समापन है। इस दौरान 8 गांवों में लगे शिविरों में दोपहर 12 बजे तक कुल 721 किसानों को मौके पर ही 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी प्रदान की गई। लुहासा, रोनीजा, पिंगोरा, मई, तलछेरा, नाम, कबई और नयावास गांवों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और अपनी यूनिक आईडी प्राप्त कर सरकार की इस पहल की सराहना की।

अब सोमवार से 10 नए गांवों में आयोजित होंगे शिविर

तहसील मास्टर ट्रेनर आकाश सोलंकी ने बताया कि, अब सोमवार से 10 नए गांवों में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को यूनिक आईडी प्रदान करना है, जिससे वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने दस्तावेजों के साथ शिविरों में पहुंचें और अपनी यूनिक फार्मर आईडी बनवाएं।

किसानों ने सरकार की पहल को बताया लाभकारी

यूनिक आईडी प्राप्त करने वाले किसानों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना की प्रशंसा की। किसानों का कहना है कि, पहले सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दस्तावेजी प्रक्रिया में समय लगता था, लेकिन अब एक आईडी से सारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now