क्यों करते हो तेरा मेरा साथ ना जायेगा राम नाम जप ले रे बंदे अंत समय संग जायेगा
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। प्रति शनिवार को आयोजित होने वाला मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 721वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन पुजारवाड़ा में हुआ । यजमान खेमराज भाटिया ने रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद जितेन्द्र सुथार ने गणपति पूजन व जितेंद्र भट्ट ने सरस्वती वंदना करने के तत्पश्चात राष्ट्र देवो भवः की भावना को सर्वोपरि मानते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओ ने राष्ट्रगान करने के बाद सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान जितेन्द्र कलाल व बालमुकुंद भट्ट द्वारा की गईं। यजमान परिवार द्वारा रणछोड़ भाटिया ने मंडल के सभी सदस्यों को माल्यार्पण व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।ओमप्रकाश सुथार व जयंतीलाल सुथार ने यजमान परिवार को मंडल की ओर से माल्यार्पण व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने क्यों करते हो तेरा मेरा साथ ना जायेगा राम नाम जप ले रे बंदे अंत समय संग जायेगा……….चेतन गोगरोत ने हर घर में अब एक ही नाम एक ही नारा बोलेगा …… जुगलकिशोर सोनी ने किस धुन में बैठा प्यारे…….नकुल गोगरोत ने मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे… …… सुरेशचंद्र भट्ट ने हे धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिया के रखवाले……. सहित कई मधुर भजनों पर व चिराग गुप्ता के मधुर स्वर लहरियों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। विभिन्न वाद्ययन्त्रों पर रुद्र नीरज, सौरभ भट्ट, भगू दर्जी,धार्मिक पंचाल, नरेन्द्र पंचाल ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ नरेश भट्ट शिवलहरी द्वारा करने के पश्चात आरती यजमान खेमराज,रणछोड़ भाटिया परिवार द्वारा उतारी गई। इस अवसर पर कमलेश रावल, यशवंत सेवक,राहुल भाटिया,पंकज भाटिया, रमनलाल सेवक, नंदलाल ,नारायण भाटिया, मोहनलाल, चंदूलाल भाटिया सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।