ओ देखो शिवजी की सवारी आई भोले की सवारी
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। प्रति शनिवार को आयोजित होने वाला मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 723 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन डुंगरपुर रोड,सागवाड़ा शॉपिंग मॉल के सामने राज बाइक प्रतिष्ठान में हुआ । यजमान राजेंद्र पंचाल ने रामजी व रौनक पंचाल हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद जितेन्द्र सुथार ने गणपति पूजन व नरेंद्र पंचाल ने सरस्वती वंदना करने के तत्पश्चात राष्ट्र देवो भवः की भावना को सर्वोपरि मानते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओ ने राष्ट्रगान किया। यजमान रौनक पंचाल ने अपना जन्मदिन दीप प्रज्जलन करके मनाया। सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान धार्मिक पंचाल व बालमुकुंद भट्ट द्वारा की गईं। यजमान परिवार द्वारा राजेंद्र पंचाल ने मंडल के सभी सदस्यों को माल्यार्पण व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया खेमराज भाटिया व नरेन्द्र पंचाल ने यजमान परिवार को मंडल की ओर से माल्यार्पण व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने ओ देखो शिवजी की सवारी आई भोले की सवारी………चेतन गोगरोत ने भक्त खड़े तेरे द्वार दर्शनपाने के लिए …… जुगलकिशोर मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा….. नकुल गोगरोत ने हम पर भी एक नजर हो शंकर मसान वाले..प्रीतम पंचाल ने हर हर महादेव भोरिया……सहित कई मधुर भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। सात वर्षीय वान्या पंचाल ने हारमोनियम पर संगत देते हुए मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे भजन प्रस्तुत किया।विभिन्न वाद्ययन्त्रों पर रुद्र नीरज सौरभ भट्ट कर्मवीरसिंह राठौड़ दर्जी धार्मिक पंचाल नरेन्द्र पंचाल ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ नरेश भट्ट शिवलहरी द्वारा करने के पश्चात आरती यजमान राजेंद्र पंचाल परिवार द्वारा उतारी गई। इस अवसर पर मनोहरसिंह रमनलाल पंचाल, भारतेश पंचाल जितेन्द्र पंचाल विमल पंचाल मोहन पंचाल गेंजी बेड़सा गड़ानाथजी सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।