संत शिरोमणि सैन जी महाराज का मनाया गया 725वाँ जन्मोत्सव


डीग, नगर। समाज कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले अनमोल विचारों से मानव जीवन को सुंदर बनाने वाले सत्य, प्रेम, सद्भावना ,और अहिंसा से जुड़ा संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले महान समाज सुधारक संत शिरोमणि श्री श्री 108 सैन जी महाराज जी की 725वीं जयंती , नारायणी माता मंदिर खोडकी नगर पर , सैन समाज नगर के सभी वासियों द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गयी ! सैन जी महाराज की पूजा अर्चना महन्त राजू तिवारी द्वारा कर , वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और सभी को उनके सेवा भावी जीवन से सीखने को प्रेरित किया गया ! इस पुनीत अवसर पर नगर सैन समाज अध्यक्ष बाबूलाल जी फ़ौजी , समाज सेवी राजवीर सिंह जी अध्यापक , पूर्व शिक्षा विद श्रीमती गंगा देवी ,पूरन लाटकी , रमेश सैन , पिन्टू बेढम , रतिराम सैकेटरी , रमन डभावली ,उत्तमचंद ,सुरेंद्र , प्रताप सिंह ,गीता सैन , राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रेमवती ,श्याम सैन , रन्नो , कंतु , हुक्कन , बबलू ,गोविंदा , तरुण जेएन , मोनू ,रवि , शुभम , गोपाल , रामवतार एवं सैन समाज के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे !


यह भी पढ़ें :  सुबह सिंह मीणा (सैमाड़ा) टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now