डीग, नगर। समाज कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले अनमोल विचारों से मानव जीवन को सुंदर बनाने वाले सत्य, प्रेम, सद्भावना ,और अहिंसा से जुड़ा संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले महान समाज सुधारक संत शिरोमणि श्री श्री 108 सैन जी महाराज जी की 725वीं जयंती , नारायणी माता मंदिर खोडकी नगर पर , सैन समाज नगर के सभी वासियों द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गयी ! सैन जी महाराज की पूजा अर्चना महन्त राजू तिवारी द्वारा कर , वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और सभी को उनके सेवा भावी जीवन से सीखने को प्रेरित किया गया ! इस पुनीत अवसर पर नगर सैन समाज अध्यक्ष बाबूलाल जी फ़ौजी , समाज सेवी राजवीर सिंह जी अध्यापक , पूर्व शिक्षा विद श्रीमती गंगा देवी ,पूरन लाटकी , रमेश सैन , पिन्टू बेढम , रतिराम सैकेटरी , रमन डभावली ,उत्तमचंद ,सुरेंद्र , प्रताप सिंह ,गीता सैन , राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रेमवती ,श्याम सैन , रन्नो , कंतु , हुक्कन , बबलू ,गोविंदा , तरुण जेएन , मोनू ,रवि , शुभम , गोपाल , रामवतार एवं सैन समाज के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे !