सेन महाराज जी की 725वीं जयंती सेन बगीचीपर मनाई गई


डीग,अमरदीप सेन। आज सैन मंदिर महादेव सेन समाज बगीची लाला वाले कुंडा के पास में सेन महाराज जी जयंती के उपलक्ष में सेन जी महाराज की मूर्ति पर फूलमाला चढ़ाकर प्रसाद चढ़ा कर मनाई समाज के लोग एकत्रित हुए आतंकी हमले में शहीद हुए व्यक्तियो के लिए शोक व्यक्त किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष रामजीलाल सेन तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप सैन शहर अध्यक्ष मुकेश सैन गोपीचंद एडवोकेट भरत सैन सूरजमल सोहनलाल सैन बाबू भगवानसिंह सैन अमरदीप सैन लक्ष्मण सिंह चंद्रभान आदि सेन बंदू उपस्थित हुए समाज के उत्थान के लिए संकल्प लिया बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए सैन जी महाराज के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


यह भी पढ़ें :  Bharatpur : मृदुल कछावा होंगे भरतपुर एसपी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now