कुशलगढ़|प्रभु आप हो जिंदगी देने वाले भुला मत देना खुशी देने वाले प्रति शनिवार को आयोजित होने वाला मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 726 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन ब्राह्मण मोहल्ला घोटाद गांव में हुआ । यजमान महेश भट्ट ने रामजी व देवीलाल भट्ट ने हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद जितेन्द्र सुथार ने गणपति पूजन व सौरभ भट्ट ने सरस्वती वंदना करने के तत्पश्चात राष्ट्र देवो भवः की भावना को सर्वोपरि मानते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओ ने राष्ट्रगान करने के पश्चात सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान बालमुकुंद भट्ट व जितेन्द्र कलाल द्वारा की गईं। खेमराज भाटिया व जितेन्द्र भट्ट ने यजमान परिवार को मंडल की ओर से माल्यार्पण व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने प्रभु आप हो जिंदगी देने वाले भुला मत देना खुशी देने वाले ………चेतन गोगरोत ने भोला भांग धतूरा बाबा तन पर भस्मी रमावे…… जुगलकिशोर ने कहत सुनत आवे राम कहानी….. नरेन्द्र सोमपुरा ने मेरा नाथ तू है मेरे साथ तू है ……….नकुल गोगरोत ने आवी सोना नी नगरी वारो देव मारो द्वारिका वालो………प्रीतम पंचाल ने भक्त खडे तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए…… सहित कई मधुर भजनों पर भावेश खींची के ऑर्गन की मधुर स्वर लहरियों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। वाद्ययन्त्रों पर रुद्र नीरज उत्तम पंचाल नरेन्द्र पंचाल हेमंत भट्ट रमेश जोशी ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ धार्मिक पंचाल व नरेश भट्ट शिवलहरी द्वारा करने के पश्चात आरती यजमान परिवार द्वारा उतारी गई। समाजसेवी उद्योगपति व झील मल्टीप्लेक्स अस्पताल के निदेशक भूपेंद्र भट्ट ने मानस मंडल के इस धार्मिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में मंडल ने घर घर जाकर धर्म की ध्वजा फहराई । साथ ही उन्होंने घोषणा भी के दी कि सुंदरकांड से जुड़े सभी का झील अस्पताल में इलाज करने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाकर इलाज के व्यय पर स्पेशल राहत दी जावेगी । उन्होंने मानस मंडल से सुंदरकांड पाठ उनके मुंबई में निवास स्थान पर करवाने हेतु आमंत्रण भी दिया।उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग से तिलक लगाकर होली की बधाई दी।इस अवसर पर विनोद जोशी सुरेश भट्ट पवन गिरीश पंकज भट्ट दीपक कन्हैयालाल सरियोंत सुरेंद्र भट्ट निलेश मेहता हरिश्चंद्र सुभाष विजय हार्दिक भट्ट सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।