कुशलगढ़|भोला भांग धतूरा खावे तन पर भस्मी रमावे…..
प्रति शनिवार को आयोजित होने वाला मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 728 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन बुचिया बड़ा गांव में हुआ । यजमान अंकित त्रिवेदी ने रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद कर्मवीर सिंह राठौड़ ने गणपति पूजन व भरत भट्ट ने सरस्वती वंदना करने के तत्पश्चात राष्ट्र देवो भवः की भावना को सर्वोपरि मानते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओ ने राष्ट्रगान करने के पश्चात सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान बालमुकुंद भट्ट व नरेश भट्ट शिवलहरी द्वारा की गईं। नकुल गोगरोत ने यजमान परिवार को मंडल की ओर से माल्यार्पण व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने भोला भांग धतूरा खावे तन पर भस्मी रमावे ……..चेतन गोगरोत ने हरि नाम किसके ज्योत जगा दे….. जुगलकिशोर ने धन दौलत मॉल खजाना जिस पर हुआ तू इतना दीवाना….. नकुल गोगरोत ने क्यों करते हो तेरा मेरा अंत समय तो संग कुछ ना जाएगा………प्रीतम पंचाल ने हर हर महादेव शिव भोरिया …… नरेश भट्ट शिवलहरी ने मोहन आवो तो सरी मीरा बाई एकली खड़ी………. कई मधुर भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। वाद्ययन्त्रों पर उत्तम पंचाल,राजेंद्र पंचाल ने बांसुरी पर छोटू ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ धार्मिक पंचाल द्वारा करने के पश्चात आरती यजमान परिवार द्वारा उतारी गई। बापूलाल जोशी ने मंडल का आभार मानते हुए कहा कि मंडल कें द्वारा गांव गांव जा कर धर्म के मार्ग से जोड़ने के लिए सराहना की। इस अवसर पर दीपक भट्ट, जितेन्द्र जोशी,पंकज त्रिवेदी,प्रीतेश त्रिवेदी, सतीश त्रिवेदी, कांतिलाल त्रिवेदी,नटवरलाल त्रिवेदी, अशोक त्रिवेदी,मणिलाल जोशी,प्रवीण जोशी,लोकेश जोशी,विपिन जोशी, विजय जोशी ,नरेश पुरोहित, अशोक पुरोहित दिलीप पुरोहित झलक दवे कारू लाल दवे सुभाष दवे गिरीश जोशी परतापुरहिमांशु घाटोल दीपक भट्ट पडौली महेश जोशी पादरडी छोटी आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।