कुशलगढ़|हनुमान जन्मोत्सव के पावन पवित्र पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेट्रोल पंप स्थित हनुमान मंदिरंके प्रांगण में शनिवार को मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 730 वा भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन हुआ । पुजारी द्वारा हनुमान जी व महादेव का मनोहारिक श्रृंगार किया। रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद जितेन्द्र सुथार ने गणपति पूजन व जितेन्द्र भट्ट ने सरस्वती वंदना करने के बाद सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान जितेन्द्र कलाल व सौरभ भट्ट द्वारा की गईं। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने आज हनुमान जन्मोत्सव है……. चेतन गोगरोत ने आवी सोना नि नगरी वारो देव मारो द्वारिका वारो….. जुगलकिशोर ने मारो बेड़ो लगा दियो पार बजरंग बाला जी….. नकुल गोगरोत ने क्यों करते हो तेरा मेरा अंत समय तो संग कुछ ना जाएगा………प्रीतम पंचाल ने है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिया के रखवाले …… सुरेश चंद्र भट्ट ने प्रभु आप हों जिंदगी देने वाले ………सहित कई मधुर भजनों पर व भावेश खींची के ऑर्गन के मधुर स्वर लहरियों के साथ ही नकुल गोगरोत के द्वारा ढोलक की थाप पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। विभिन्न वाद्ययन्त्रों पर उत्तम पंचाल, हेमंत भट्ट,अशोक वैष्णव,प्रकाश सुथार,राहुल भगत, धार्मिक पंचाल,रमेश जोशी,भगू दर्जी ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ नरेश भट्ट शिवलहरी द्वारा करने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुकेश तिवारी दीपक तंबोली, आशीष चौबीसा सेलोता, रमेश बुनकर,मनोज अहारी, महेश पुरोहित, बंसीलाल, भंवर सुथार,नवीन कलाल सहित भावसार,सोमपुरा, मोची,सेवक,पंचाल,ब्राह्मण, दर्जी समाज के पंच, महानुभाव व मातृशक्ति के साथ आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।मीडिया जगत से जुड़े इन सम्मानित सदस्यों का* मानस मंडल के द्वारा माला,उपराना व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया जिसमें अमरीश त्यागी राजस्थान पत्रिका,अखिलेश पंड्या दैनिक भास्कर,सुशील पंचाल अर्जेंट टाइम्स हेमराज जोशी प्रातःकाल सुभाष जैन वागड़ दूत,राकेश खींची मेरा सागवाड़ा, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अनिल अंचल अहम सच,जितेंद्रसिंह चौहान सागवाड़ा लाइव,राजू बर्तन वाला एकता समाचार, योगेश पंड्या दर्शन डिजिटल सागवाड़ा में विभिन्न धार्मिक एवं आध्यात्मिक संगठनो जिसमें नारायणलाल बनोत अध्यक्ष गणेश मंडल,विश्वनाथ पंड्या पूर्व अध्यक्ष पेंशनर समाज कुबेरलाल जोशी मोहनलाल भट्ट समाजसेवी रवींद्र सुथार अध्यक्ष आठ चौखला सुथार समाज,बदामीलाल अहारी, शंकरलाल, नारायण लाल एकलव्य भील सेवा संस्थान, राजू भाई पंड्या भिलूड़ा का भी सम्मान किया।