बहे खून मेरा चमन के लिए मेरी जान जाए वतन के लिए; पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए हिंदुओं को दी श्रद्धांजलि
सागवाड़ा, अरुण जोशी: प्रति शनिवार को आयोजित होने वाला मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 733 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन घोटाद गांव में हुआ । यजमान हरीश भट्ट ने रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद जितेन्द्र सुथार ने गणपति पूजन किया व जितेन्द्र भट्ट ने सरस्वती वंदना करने के बाद पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायराना हरकत करते हुए निर्दोष हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं ने दो मिंट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने बाद राष्ट्र देवो भव की भावना से सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने राष्ट्रगान करने के पश्चात सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान बालमुकुंद भट्ट व सौरभ भट्ट द्वारा की गईं।कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने बहे खून मेरा चमन के लिए मेरी जान जाए वतन के लिए ……. चेतन गोगरोत ने तेरी मिट्टी में मिल जावा इतनी सी है दिल की आरजू….. नकुल गोगरोत ने बजरंग बली मेरी नाव चली मेरी नाव को पार लगा देना ……… प्रीतम पंचाल ने नजराना दिल का लाया भोले तेरी नगरी मै……सहित कई मधुर भजनों के साथ नकुल गोगरोत के द्वारा ढोलक की थाप पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। विभिन्न वाद्ययन्त्रों पर हेमंत भट्ट,रमेश जोशी, कर्मवीरसिंह राठौड़, अजय,निलेश गामोट, राजन ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ नरेश भट्ट शिवलहरी व भरत भट्ट द्वारा करने के पश्चात यजमान परिवार द्वारा आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भवानीशंकर हार्दिक भट्ट दीपक सरियोत हिमांक भट्ट देवेंद्र भट्ट बालकृष्ण भट्ट गिरीश पंकज हरीश सरियोत धनेश्वर पाटीदार त्रयंबकलाल दिलीप भट्ट श्रृष्टि वनिता प्रेमिला पूजा भावना मेहता टीना भट्ट सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।