मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 735 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन


जीवन में शुभ का चयन करोगे तो लाभ अनिवार्यत मिलेगा-कमलेश शास्त्री

मनुष्य को सरल व सहज होना जरूरी है-संत उदयराम

कुशलगढ़|मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाडा का 735 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन घोटाद गांव में हुआ । मुख्य यजमान झील मल्टीप्लेक्ट हॉस्पिटल के निदेशक भूपेंद्र भट्ट परिवार ने रामजी व जय भट्ट ने हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद कर्मवीरसिंह राठौड़ ने गणपति पूजन किया व जितेन्द्र भट्ट ने सरस्वती वंदना करने के बाद राष्ट्र देवो भव की भावना से सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने राष्ट्रगान करके ऑपरेशन 2 में सशस्त्र सेना के जांबाजों की कुशलता हेतु सामूहिक प्रार्थना की। सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान भरत भट्ट व भूपेंद्र भट्ट द्वारा की गईं। यजमान परिवार द्वारा मानस मंडल के सभी सदस्यों को माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।मंडल के जितेन्द्र सुथार ने हनुमानजी का आव्हान किया।कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर ने हम जिद पर आ जाए तो कर देंगे सबको ढेर…… जुगलकिशोर सोनी ने जागो हिंदू जागो अब वक्त नहीं है सोने का……चेतन गोगरोत ने क्या लेकर आया था जग मै क्या लेकर जाएगा…..नकुल गोगरोत ने हर घर घर में अब एक ही नाम एक नारा गूंजेगा जय श्रीराम …..प्रीतम पंचाल ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बन कर खिल जावा …. सहित कई मधुर भजनों के साथ किशन नगरची के द्वारा ऑर्गन की मधुर स्वर व नकुल गोगरोत के द्वारा ढोलक की थाप पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। विभिन्न वाद्ययन्त्रों पर बालमुकुंद भट्ट, हेमंत भट्ट,रमेश जोशी, गिरधारी लाल जांगिड़,प्रांशु भट्ट, निलेश गामोट,उत्तम पंचाल ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ नरेश भट्ट शिवलहरी द्वारा करने के पश्चात उपस्थित सभी यजमान परिवार द्वारा आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। रामकथा मर्मज्ञ कमलेश शास्त्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि हर व्यक्ति लाभ कमाने में रहता है पहले हर घर में किसी भी कार्यक्रम में सर्व प्रथम शुभ व लाभ लिखते थे परन्तु वर्तमान में व्यक्ति हर कार्य में लाभ प्राप्त हो यही सोचता है इसलिए दुखी है यदि शुभ का चयन करके कार्य करेगा तो लाभ अपने आप होना ही है।जो व्यक्ति भजन कीर्तन में एक क्षण का सत्संग का पल जो होता है वह स्वर्ग के सुख से भी ज्यादा सुख प्रदान करता है।कमलेश शास्त्री ने मंडल की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने वर्षों से निश्चल,निष्कपट भाव से चलते हुए धर्म की अलख जगाते हुए वागड़ के गौरव को बढ़ाया है ।प्रभुदास धाम रामद्वारा के संत उदयराम महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये मनुष्य शरीर बहुत दुर्लभ है इसके बाद भी क्षण भंगूर है।हर व्यक्ति मै संस्कार और भगवान के प्रति आस्था जरूरी है ।जो सहज व सरल होते है उन्हें भगवान की प्राप्ति होती है।समाज सेवी भूपेंद्र भट्ट ने मंडल के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ से क्षेत्र के सैकड़ों श्रृद्धालुओं को व वातावरण को राममय बमाने के लिए गांव की ओर से खूब खूब धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। मंडल के जितेन्द्र सुथार ने सुंदरकांड पाठ के बदले हम सब मिलकर देश के यशस्वी राजा और सेना के प्रत्येक नौजवान को अपार बल व शक्ति मिले और हमारा देश अधर्म का नाश कर विजय हो ऐसी हनुमानजी से प्राथना करे । इस अवसर पर संत अमृतराम,झील रेनवियर के मालिक दीनबंधु त्रिवेदी, सुरेन्द्र भट्ट, रेसा के प्रदेश अध्यक्ष डायालाल पाटीदार, नीरज भट्ट,विनायक पंड्या, गिरीश भट्ट,यशवंत उपाध्याय,प्रकाश मेहता छगनलाल मेहता, कैलाश जोशी, हार्दिक भट्ट, रसिकलाल सेवक,उमिया शंकर सेवक, धनेश्वर पाटीदार,भगवान पाटीदार हेतलाल गामोट, कांतिशंकर उपाध्याय, हरीश भट्ट, गुलाब पाटीदार,अशोक गामोट सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now