आपसी समझाइस से राष्ट्रीय लोक अदालत में 745 प्रकरणों का निस्तारण


विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एसीजेएम न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत

नदबई।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नदबई एसीजेएम न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनाम से लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इससे पहले एसीजेएम सुभाष चंद कोटिया व एसडीएम गंगाधर मीणा ने राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में चर्चा करते हुए परिवादियों को जागरुक किया। वही, बार-एसोसिएशन सदस्यों को भी राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने को कहा। बाद में एसीजेएम ने 79 फौजदारी प्रकरण सहित 22 प्रकरण भरण पोषण, चैक अनादरण के तीन, दीवानी के आठ, प्रीलिटिगेशन के 420 एवं राजस्व के 213 लंबित प्रकरणों का आपसी समझाइस करते हुए निस्तारण किया। इस दौरान पैनल अधिवक्ता मनीष सेजवाल, स्टेनो दीपक कुमार, रीडर कृष्णगोपल लवानिया, सूर्यप्रकाश, प्रकाशचंद, नवीन शर्मा, अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  डॉ. गर्ग ने सोनपुरा-विजय नगर में जनता क्लिनिक किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now