75 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय सहित गावों, कस्बो एवं उपखंड मुख्यालय पर 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पुलिस लाइन प्रांगण में 9:15 पर मुख्यअतिथि उद्योग व वाणिज्य मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, एनसीसी, व स्काउट गाइड की परेड सलामीली इसके बाद समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हर्षवर्धन सिंह राठौड़ ने विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं के लिए 55 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। बौंली उपखंड मुख्यालय के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय प्रांगण में एसडीएम विनीता स्वामी ने ध्वजारोहणकर मार्च पास्ट की सलामी ली कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी, प्रधान कृष्ण पोसवाल, विकास अधिकारी नवीन गौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, सीओ मीना मीणा, तहसीलदार गणराज एवं सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा सहित अनेकों जनप्रतिनिधी, अधिकारी, शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर भगवतगढ़ में मुख्य अतिथि पैनल वरिष्ठ अधिवक्ता अभय कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहणकर कर मार्च पास्ट की सलामी ली। अंबेडकर पार्क पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश डंगोरिया ने ध्वजारोहण किया।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।