धूमधाम से मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रही धूम

Support us By Sharing

मुख्य समारोह में 45 जनों को किया सम्मानित, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में मुख्य समारोह

नदबई, 27 जनवरी। नदबई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कस्बा स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार ने अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 45 जनों को स्मृति-चिंहृ व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरुस्कृत किया। इससे पहले उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार व तहसीलदार कैलाश गौतम ने विधिवत झण्डारोहण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच सम्मानित किया गया। समारोह में अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, पुलिस सीओ हरीराम मीणा, थाना प्रभारी कैलाश बैरवा व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।
इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय पर नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार व उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय ने झण्डारोहण किया। जबकि, पंचायत समिति में प्रधान मुन्नीदेवी, तहसील कार्यालय पर तहसीलदार कैलाश गौतम, रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक संजीव मीणा, सीएचसी पर डॉं मनीष चौधरी, एसीजेएम कार्यालय पर एसीजेएम सुभाषचंद कोटिया, बार-एसोसिएशन कार्यालय पर अध्यक्ष लखन भातरा ने झण्डारोहरण करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया। वही, एसआरपीजी महाविद्यालय में प्रबंधक अजय कटारा, कला भारती गल्र्स महाविद्यालय में पूर्व उपप्रधान गोविन्द चौधरी, संस्कार महाविद्यालय में उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार, कला विद्या सीनियर विद्यालय में प्रबंधक डॉं हिमांशु कटारा, आदर्श टैगोर विद्यालय में प्रबंधक सतीशचंद, नूतन आदर्श विद्यालय में प्रबंधक विजयराज सिंह करीली, नूतन इंग्लिश एकेड़मी में माणिक चंद, आदर्श विद्यालय में प्रबध्ंाक संतोष गर्ग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच झण्डारोहण किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने पर विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया।


Support us By Sharing