एनएसके इंटरमीडिएट कॉलेज शंकरगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर एनएसके इंटरमीडिएट कॉलेज शंकरगढ़ लाइन पार में ध्वजारोहण कर 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया। और बच्चों को देश की अखंडता और एकता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को मंजूरी दी।और इसी वजह से हर वर्ष इस दिन संविधान दिवस मनाया जाता है। संविधान को मंजूरी मिलने के बाद आखिरकार 26 जनवरी 1950 को देश को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया और तब से लेकर अब तक हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, श्याम नारायण दुबे,लक्ष्मी नारायण वर्मा, विजय शंकर मिश्रा, कमलाकर सिंह, पुष्पराज सिंह, उत्तम सिंह बघेल, राजेश सिंह ,संदीप कुमार सिंह, दीपक विश्वकर्मा अनिल कुमार प्रदीप कुमार, आभा मिश्रा, कामिनी सिंह अनीता सिंह, अर्चना सिंह, माया सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।