75 वां गणतंत्र दिवस चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया

Support us By Sharing

75 वां गणतंत्र दिवस चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया

कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। जगह-जगह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा ने ध्वजा रोहण किया गया और स्टेडियम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया। पीटी परेड की गई। इसी तरह नगर में कुशलगढ़ नगर पालिका पर अध्यक्ष बबलू मईडा,ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया,भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया पंचायत समिति भवन पर प्रधान कानहिंग रावत,गांधी चौक में हसमुखलाल सेठ और विधायक रमिला खड़िया,उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा,पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पर रूप सिंह राठौड़,मां भारती कॉलेज पर करणी सिंह राठौड़, विद्या निकेतन पर कैलाश राव बारोट,न्यू बाल विद्या भवन स्कूल पर तेजपाल सिंह जादव,ब्लॉक शिक्षा कार्यालय पर भीमजी सुरावत,मामा बालेश्वर दयाल महाविद्यालय पर महेंद्र कुमार दपन,ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय पर गिरीश भाबोर, महावीर स्कूल पर प्रशांत नाहटा आइडियल पब्लिक स्कूल पर हसमुखलाल और सम्राट झाला सेकेंडरी बालिका विद्यालय पर संस्था प्रधान द्वारा झंडा रोहण किया गया। कुशलगढ़ चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में 34 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक रमिला खड़िया प्रधान कानहिंग रावत अध्यक्ष बबलू मईडा नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया पूर्व नपा अध्यक्ष राघवेश चरपोटा,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह राठौड़ तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ विकास अधिकारी आरएन कुमावत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत ब्लॉक सीएमएचओ गिरीश भाबोर नरेंद्र तेली सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी गण और समस्त स्कूल के संस्था प्रधान टीचर छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। संचालन अजय निगम और नवनीत जोशी ने किया। आभार व्यक्त तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने दी।


Support us By Sharing