सवाईपुर विद्यालय में 786 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार


सूर्य नमस्कार केवल आयोजन नहीं दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए: प्रतिष्ठा ठाकुर

शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल के निर्देशन पर किया सूर्य नमस्कार

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शिक्षा विभाग द्वारा आज पूरे प्रदेश में एक समय में एक साथ सूर्य नमस्कार का आयोजन किया। इसी तरह जिले के कोटडी ब्लॉक के सवाईपुर कस्बे सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, सोपुरा, ढ़ेलाणा, रेड़वास, कांदा आदि कई विद्यालयों में सोमवार को एक साथ सूर्य नमस्कार किया गया। सवाईपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल के निर्देशन पर प्रातः 9.00 बजे एक साथ 786 विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक, शिक्षका व ग्रामीणों ने सूर्य नमस्कार किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर ने योग के बारे में जानकारी दी और कहा कि सूर्य नमस्कार केवल एक आयोजन नहीं होकर उनकी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए, इससे शरीर स्वच्छ रहता है। इस दौरान समाजसेवी श्यामसुंदर क्षोत्रिय व शांतिलाल आचार्य सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।


यह भी पढ़ें :  श्री गणेश मंदिर मामाजी तिराहा पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now