भीलवाड़ा|विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आरसीएम उद्योग समूह द्वारा रीको ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज, हमीरगढ़ स्थित आरसीएम परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 79 रक्तदाताओं ने भाग लिया। आरसीएम उद्योग समूह के सत्यम शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में महात्मा गाँधी अस्पताल की टीम का सहयोग रहा और भीलवाड़ा के रक्त वीर विक्रम दाधीच के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरसीएम ग्रुप की महिला कर्मचारी पूर्वी सोडानी, स्वाती गौतम, खुशबू गुप्ता , खुशी रस्तोगी ने रक्तदान किया और दूसरी महिलाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिये प्रेरणा बनी।
आरसीएम सीएसआर प्रबंधक संजय मौड़ ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ हमीरगढ़ एसडीएम (उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट) नेहा छीपा (आरएएस) ने दीप प्रज्वलन कर किया और सभी को इस नेक कार्य मे आगे आने के लिये कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरसीएम मानव सेवा को लेकर जो सेवा कार्य कर रहा है वो सरहानीय है। इस अवसर पर स्वरूपगंज लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राम प्रकाश काबरा, रीको ग्रोथ सेंटर औद्योगिक संगठन के सचिव बंटी सरदार , आरसीएम की ओर से एचआर एडमिनिस्ट्रेशन व सीएसआर हेड मुकेश प्रताप सिंह, आरसीएम के जीएम राजेंद्र सिंह भाटी, सत्यम शर्मा, सी एस आर वरिष्ठ प्रबंधक संजय मौड़, पर्यावरण विशेषज्ञ महेश चंद नवहाल, वेलनेस कोच राघव राजस्थला, एचआर आशीष जयनानी, रक्तवीर विक्रम दाधीच, आरसीएम एडमिन वरिष्ठ प्रबंधक अंकित भार्गव, वरिष्ठ प्रबंधक गिरीश आनंद, सहायक प्रबंधक एचआर दिलखुश स्वर्णकार, वरिष्ठ प्रबंधक एचआर जयदीप सिंह राठौड़, नर्सिंग स्टॉफ फतेहलाल, हर्षित पाराशर, महिपाल नेगी, एसडीएम के पीए वैभव भट्ट, संजय सारस्वत, नरेंद्र आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा के विधायक अशोक कोठारी के प्रतिनिधि मंडल ने भी उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। प्रतिनिधि मंडल में बाबूलाल टाक, एडवोकेट अर्पित कोठारी, दिनेश सुथार प्रमुख थे।
आरसीएम के महेश चंद्र नवहाल ने रक्तवीर विक्रम दाधीच को 105 बार रक्तदान करने के लिये सम्मानित किया तथा सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी अवसर पर आज सूचना केंद्र पर आमजन को रक्तदान के प्रति जागरुक करने के लिये भीलवाड़ा के प्रसिद्ध कलाकार के.जी. कदम द्वारा द्वारा रंगोली बनायी गई एवं आरसीएम उद्योग समूह के सहयोग से दीपक जलाकर रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।