7वें कामन रिव्यू मिशन टीम ने विकास कार्यो का लिया जायजा


सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। भारत सरकार के निर्देशानुसार 7वें कामन रिव्यू मिशन टीम द्वारा 22 से 24 फरवरी, 2025 को जिले की पंचायत समिति सवाई माधोपुर व बौंली की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग व अन्य विभाग राजीविका, सार्वजनिक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यो का जायजा लिया गया।
टीम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की कार्यप्रणाली, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों, संबंधित मुद्दों एवं बेस्ट प्रेक्टिस दस्तावेज तैयार किया जाना है। सीआरएम टीम के डॉ. अभय कुमार एवं मोमीता सरकार भारत सरकार के अधिकारी एवं राजेन्द्र कुमार शर्मा अधिशाषी अभियंता (ई.जी.एस.) राज्य सरकार

राजेश कुमार शर्मा अधीक्षण अभियंता

गुण नियंत्रण, ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर द्वारा भ्रमण के दौरान 22 फरवरी को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत गम्भीरा का अमृत सरोवर तालाब, ग्राम पंचायत जीनापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निरीक्षण किया गया साथ ही ग्राम पंचायत बाडोलास में (जल जीवन मिशन) के तहत जिला स्तरीय जल भ्रमण रथ यात्रा पर सीआरएम टीम द्वारा आम जनता को जल जीवन मिशन का महत्व व इसके उपयोगी होने की ग्रामीणों से चर्चा की गई। किसानों के जीवन में आर्थिक व सामाजिक उन्नति होने की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत बाडोलास में राजीविका के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह की स्थानीय महिलाओं द्वारा किये गये उत्पादकों की स्टॉल प्रदर्शनी का अवलोकन टीम द्वारा किया गया।
शिल्पग्राम शेरपुर मंे राजीविका एस.एच.जी. महिलाओं द्वारा संचालित दुकानों का अवलोकन किया गया। समूह में सम्मिलित ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के बारे में चर्चा करते हुए जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए की जानकारी दी गई।
टीम द्वारा उद्यान विकास कार्य (नरेगा) खिलचीपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर कार्य, व पंचायत लर्निंग सेन्टर (आरजीएसए) एवं खैल मैदान विकास कार्य (नरेगा) का निरीक्षण किया गया साथ ही स्वयं सहायता समूह के सदस्यो हेतु सामुदायिक कार्यशाला निर्माण का भी अवलोकन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना पर ग्रामीणों से चर्चा की गई। महिला व बच्चों के सर्वांगीण विकास जैसे मुद्दो पर चर्चा की गई। टीम द्वारा 23 फरवरी को ब्लॉक पंचायत समिति बौली की ग्राम पंचायत झनून में केन्द्रीय अंशदान से कराये गये निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। जिसमें कचरा संग्रहण केन्द्र(आर.आर.सी.) ,उद्यान विकास कार्य पंचायत के पास, सामुदायिक कार्यशाला निर्माण (राजीविका), चरागाह विकास कार्य एवं वृक्षारोपण कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थीयों के आवास निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। राजीविका के स्वयं सहायता समूह सीएलएफ व एसएचजी की महिलाओं से आपसी बातचीत की गई। ग्राम पंचायत मामड़ोली के ग्राम पुनेता में अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य (नरेगा) का निरीक्षण किया गया एवं आम जनता से रुबरु होकर केन्द्रीय योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी व स्वच्छ भारत मिशन में कराये जाने वाले कार्यो एवं नरेगा रिकोर्ड के सन्धारण पर कर्मचारियों से चर्चा की गई। टीम द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू करने, कुशलता से काम करने और प्रभावी ढंग से लागू करने संबंधी ग्राम पंचायतों के सरपंच (प्रशासक),ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक आदि को निर्देश दिये गये।
सीआरएम टीम के साथ अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियंता अशोक मीना, डी.पी.एम.(राजीविका) डॉ. सरोज बैरवा, आनंदीलाल मीना व सत्यनारायण मीना सहायक अभियंता भी साथ में उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now