भीलवाड़ा में 23 मार्च से रक्तदान शिविर के साथ शुरू होगा 8 दिवसीय चेटीचंड महापर्व


सामूहिक जनेऊ व मुंडन संस्कार सहित होंगे कई धार्मिक अनुष्ठान

भीलवाड़ा।  सिंधी समाज में भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेटीचंड महापर्व को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस पावन अवसर पर 8 दिवसीय महापर्व का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत रविवार, 23 मार्च को नाथद्वारा सराय स्थित दादा हेमराजमल झूलेलाल मंदिर में रक्तदान व जांच शिविर से होगी। इस शिविर का आयोजन सिंधुपति युवा सेवा संस्कार समिति के तत्वावधान में किया जाएगा।

इसी दिन सिंधुनगर स्थित हेमू कालानी सर्कल पर अमर शहीद हेमू कालानी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया जाएगा और सिंधी समाज के लोग सामूहिक छेज खेलेंगे।

28 मार्च को निकलेगी भव्य बहराणा यात्रा

शुक्रवार, 28 मार्च को बापू नगर स्थित सिंधु धाम से शाम 5 बजे सिंधु संस्कार सेवा समिति के तत्वावधान में 2025 सिंधी समाजजनों की भव्य बहराणा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा मान सरोवर झील स्थित वरुण कुण्ड पहुंचेगी, जहां सामूहिक ज्योति विसर्जन किया जाएगा। इसके उपरांत सायंकाल समाजजनों के लिए सिंधु धाम बापू नगर में सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।

30 मार्च को शोभायात्रा और धार्मिक अनुष्ठान

रविवार, 30 मार्च को शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह 10:15 बजे चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना की जाएगी। इसके बाद संत महात्माओं के सान्निध्य में 11:15 बजे झंडे की पूजार्चना कर मंदिर के शिखर पर झंडा स्थापित किया जाएगा। इस दौरान हथ प्रसादी, सामूहिक छेज, पुष्पवर्षा, भजन संगत और सहभोज का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  श्री महेश पब्लिक स्कूल में गूंजा श्री राम का जयघोष, विद्यार्थी ने बनाई राम नाम की आकृति

सायं 4 बजे घोड़े-बग्घी सहित विभिन्न धार्मिक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शाम की सब्जी मंडी से होते हुए आजाद मोहल्ला, वीर सावरकर चौक, भदादा बाग, प्रताप टॉकीज और आजाद चौक से गुजरकर नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी। बाद में यह यात्रा शहर के अन्य झूलेलाल मंदिरों से निकलने वाली विशाल शोभायात्रा में सम्मिलित हो जाएगी।

29 मार्च को ध्वजारोहण व 30 मार्च को सामूहिक जनेऊ-मुंडन संस्कार

नाथद्वारा सराय झूलेलाल मंदिर में शनिवार, 29 मार्च को सवा 12 बजे ध्वजारोहण एवं पल्लव प्रसादी का आयोजन होगा। वहीं, रविवार, 30 मार्च को यहाँ पर सिंधी समाज के नन्हें-मुन्नों का सामूहिक जनेऊ व मुंडन संस्कार भी संपन्न होगा।

समाजसेवियों की अहम भूमिका

इस भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाएं एवं समाजसेवी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसमें दादा साहब झूलेलाल मंदिर, झूलेलाल मित्र मंडल, सिंधी सेंट्रल पंचायत, इंदिरा मार्केट सिंधी व्यापारी एसोसिएशन सहित समाज के गणमान्य नागरिक एवं संतगण सम्मिलित हैं। प्रमुख रूप से महंत टेऊंराम, पप्पू भगत, रमेशचंद्र सभनानी, भगत मंघाराम, हेमनदास भोजवानी, हरीश मानवानी, कैलाश कृपलानी, हीरालाल गुरनानी, गोर्धन जेठानी, कमल वेशनानी, चंद्रप्रकाश तुलसानी, रतनलाल चंदानी, चेलाराम लखवानी, वीरूमल पुरसानी, गुलशनकुमार विधानी, कृपालदास, दीपू सभनानी, राजकुमार तहिल्यानी, सुरेश लोंगवानी, तुलसी सखरानी, आसनदास, राजेश माखीजा, भगवान उतमचंदानी, हरीश सखरानी, विनोद झुरानी, जितेंद्र मोटवानी सहित अनेक समाजजन इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा

सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मूलचंद बहरवानी ने बताया कि चेटीचंड महापर्व के दौरान सभी झूलेलाल मंदिरों में सामूहिक छेज एवं झंडारोहण भी किया जाएगा। यह आयोजन भीलवाड़ा में सिंधी समाज की धार्मिक आस्था एवं एकजुटता का प्रतीक बनेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now