सवाई माधोपुर 3 मार्च। जिले की बौंली पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ रैकी करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली व वृताधिकारी वृत बौंली सवाई माधोपुर के सुपरविजन तथा थानाधिकारी राधारमन गुप्ता पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन परिवहन की रैकी व परिवहन की फिराक में 2 मार्च की रात्रि को दिलखुश पुत्र रेवड़मल मीना, टिंकु पुत्र देवकरण मीना निवासी बहनोली, अंकेश पुत्र जगरुप मीना, मुकेश पुत्र मोतीलाल मीना, घमण्डी पुत्र हनुमान मीना, गीताराम पुत्र केसर लाल मीना निवासी सहरावता, लक्ष्मीनारायण पुत्र श्रवण कीर निवासी बगीना तथा मुकेश पुत्र भरतलाल मीना निवासी भेडोली सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 ट्रेक्टर ट्रोली व 4 बाईक भी जप्त की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात्रि को गश्त के दौरान सुनील दत्त हैड कानि. व पुलिस टीम को बहनोली पीपलवाड़ा मे पुलिस टीम व वाहन की रैकी कर बजरी के ट्रेक्टर ट्रोलियों को निकालने वाले कुछ लोगों के खड़े होने की सूचना मिली थी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।