शाहपुरा की नहर में 8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत


शाहपुरा-पेसवानी। शाहपुरा के उम्मेदसागर बांध की नहर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां खेलने के दौरान 8 वर्षीय बालक विकास कहार नहर में गिरकर डूब गया। यह हादसा एलआईसी के पीछे रामपुरा आबादी क्षेत्र से गुजर रही नहर में हुआ। विकास कहार खेलते समय नहर के तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया। पार्षद राजेश सोलंकी और शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और मदद का आश्वासन दिया। घटना के बाद नहर के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। मृतक विकास के माता पिता न होने से वो अपने ननिहाल के यहां पर ही रह रहा था।


यह भी पढ़ें :  सूचना केंद्र वाचनालय में हिंदी पखवाड़े के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now