सूरौठ । केंद्र सरकार की ओर से संचालित व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत सूरौठ कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महात्मा गांधी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 80 विद्यार्थियों ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भरतपुर एवं फतेहपुर सीकरी पहुंचकर टेक्नोलॉजी की जानकारी ली। सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा व एम डी भावना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कम्प्यूटर शिक्षक पुष्पेन्द्र बैंसला ने बताया की दोनों विद्यालयों के कक्षा 9 व 10 के 80 विद्यार्थियों को
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भरतपुर के आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर एवं फतेहपुर सीकरी (आगरा) ले जाया गया। जहां पर विद्यार्थियों को आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर के एसीपी हरिमोहन शर्मा ने टेक्नोलॉजी की जानकारी दी। इस अवसर पर
व्याख्याता लक्ष्मण प्रसाद मित्तल, व्याख्याता वीरेंद्र पाराशर, शिक्षक हुकम चन्द्र, रविकांत, विकाश चौधरी, गुरमेल कौर आदि ने सहयोग किया।