नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर ओखलकांडा ग्राम चमोली बडोंन में विगत छ माह से पानी नही आने से ग्रामीणों पर रोष व्याप्त है। इधर ग्रामीण वासी मोहन चन्द्र परगाई ने बताया पानी मुहैया कराए जाने के लिए तमाम प्रतिनिधि समेत जल आपूर्ति विभाग से भी कई बार निवेदन किया गया पर किसी ने भी नही सुनी ।
उनका कहना है पानी की किल्लत से 80 परिवारों को परेशानी हो रही है।
श्री परगाई ने बताया पानी की किल्लत से जहां आम जनमानस को परेशानी हो रही है वही पालतु पशुओं के लिए भी बहुत ही परेशानी हो रही है।