Advertisement

भारत विकास परिषद हम्मीर शाखाद्वारा आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर; शिविर में 800 रोगियों की जांच

भारत विकास परिषद हम्मीर शाखाद्वारा आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर; शिविर में 800 रोगियों की जांच

सवाई माधोपुर। मुख्यालय के पुराने शहर स्थित सोरती बाजार की धर्मशाला में आज भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगापुर सिटी नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं प्रांतीय सचिव हेमंत गर्ग रहे ।मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ हुआ।भामाशाह महेश गुप्ता एवं शिविर प्रभारी राजेंद्र मंगल टिंबर वाले ने बताया कि भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा के द्वारा आयोजित शिविर का आयोजन स्वर्गीय रामजीलाल गुप्ता एवं स्वर्गीय श्रीमती उगन्ती देवी कुड़गांव वालों की स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से सफल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है।शिविर में रोगियों के लिए रहने खाने ,सहित संपूर्ण व्यवस्था की जाती हे।वही नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर में सवाई माधोपुर के साथ पड़ोसी जिले टोंक,बूंदी, ओर मध्य प्रदेश के दातरदा,सोई,मानपुर,श्योपुर जिले तक के लोग भी शिविर का लाभ लेने के लिए पहुंच रहे हे। शाखा के सचिव कपिल जैन ने बताया कि शिविर में ऑपरेश800 मरीज ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया उनमें से लगभग 400 लोगों को ऑपरेशन के लिए सिलेक्ट किया जिनका ऑपरेशजाए कर लेंस लगाया जाएगा । शाखा अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि कैंप में परिषद परिवार भामाशाह परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी सेवाएं दी है उनका भी हम तहे दिल से स्वागत करते हैं। शिविर का आयोजन तीन दिवसीय किया गया है