85 प्रतिशत खराब गुर्दे का भी हुआ सफल ईलाज


85 प्रतिशत खराब गुर्दे का भी हुआ सफल ईलाज

सवाई माधोपुर 3 अगस्त। (राजेष षर्मा)। जिला मुख्यालय पर स्थित अपेक्स रणथम्भौर सेविका हॉस्पिटल के वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक जैन ने 85 प्रतिशत खराब गुर्द का भी सफल ईलाज किया है।
केंद्र अधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मरीज राजकुमार खंगार पुत्र मांगीलाल खंगार उम्र 35 वर्ष ग्राम चैरू, तहसील उनियारा, जिला टोंक निवासी 28 जुलाई को अस्पताल में पेट दर्द की पीड़ा से पीड़ित होकर यहां आए थे। यहां पर उन्होंने जिले के एकमात्र व गोल्ड मेडलिस्ट वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक जैन द्वारा कुछ जांचें करवाई। जांच में सामने आया कि मरीज राजकुमार के बाई तरफ किडनी 85 प्रतिशत खराब हो चुकी थी, जिसमें हमेशा मूत्र भरा रहता था तथा उन्हें पूर्ण रूप से मूत्र विसर्जन नहीं हो रहा था। मरीज राजकुमार खंगार ने बताया कि अपेक्स रणथंभोर सेविका में आने से पहले मैं जयपुर सहित कई बड़े शहरों में दिखाकर आ चुका हूं, लेकिन हर बार जांच में डॉक्टर अलग-अलग चीजें बताते थे, जिससे मैं संतुष्ट नहीं हुआ था। उसके बाद मैं अपेक्स रणथंभोर सेविका हॉस्पिटल में आया। यहां के डॉक्टरों और यहां की सेवाओं के बारे में मैंने काफी सुना रखा था। मुझे विश्वास था कि मेरा इलाज यहां पर होगा। यहां आने के बाद डॉक्टर मयंक जैन ने मुझसे कुछ जांचें करवाई थी, जिसमें यह पता चला कि मेरे बाई किडनी 85 प्रतिशत खराब हो चुकी है। उसके बाद मेरा ऑपरेशन किया गया। मैं अब बिल्कुल ठीक हूँ।
डॉक्टर मयंक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज के पाइलो प्लास्टिक नामक सर्जरी की गई है। उनका ऑपरेशन चिरंजीवी योजना के तहत हुआ है। यह ऑपरेशन बिल्कुल फ्री हुआ है। बिल्कुल निःशुल्क किया गया है। उनके पीयूजी ऑब्स्ट्रक्सन पेशाब नली पूरी तरह से चिपकी हुई थी। गुर्दा 85 प्रटीशत खराब हो चुका था। अगर समय पर इलाज नहीं होता तो इनका गुर्दा किडनी को ही निकालना पड़ता।
केंद्र अधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक जैन ने पिछले लगभग ढाई वर्ष में 3 हजार से अधिक ऑपरेशन मूत्र रोग से संबंधित किए हैं। सभी ऑपरेशन पूर्णता सफल रहे हैं। इनमें से 99 प्रतिशत ऑपरेशन चिरंजीवी व आरजीएचएस योजना के तहत बिल्कुल निःशुल्क किए गए हैं।
मरीज राजकुमार खंगार ने अस्पताल व्यवस्था, डॉक्टर मयंक जैन, नर्सिंग स्टॉफ रमाकांत एंव उनकी सहयोगी टीम को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि मेरे जीवन को हानि पहुंच सकती थी, लेकिन बिना किसी लोभ लालच के डॉक्टर मयंक जैन ने मेरा ऑपरेशन करके मुझे नया जीवन दिया है उनका व अस्पताल सेवाओं का आभार व्यक्त करता हूँ।
अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सभी प्रकार की सुविधाएं 24 घंटे इमरजेंसी केथ लैब, जिले के एकमात्र कार्डियो, न्यूरो और यूरोलॉजिस्ट सिर्फ अपेक्स रणथम्भौर सेविका हॉस्पिटल में ही सेवाएं दे रहे हैं। विभिन्न प्रकार की बीमारियों से संबंधित सभी प्रकार का इलाज राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं द्वारा भी निःशुल्क रूप से किया जाता है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आकर हॉस्पिटल में इलाज करवाने की अपील की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now