जनपद देवरिया में 85 शिक्षक सेवा से बर्खास्त

Support us By Sharing

दर्ज़ हुई एफआईआर वसूला जाएगा करोड़ों का वेतन

देवरिया। जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात 85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, सभी के ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसकी जांच बेसिक शिक्षा विभाग और एसटीएफ ने मिलकर की थी जिसमें फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे 85 से अधिक शिक्षकों ने नौकरी हासिल कर ली थी। लंबी जांच पड़ताल के दौरान 85 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है और कई टीचरों पर भी तलवार लटकी है, इन सभी फर्जी शिक्षकों ने सरकार से तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी ली है। बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है और 25 करोड़ रुपये से अधिक की आरसी जारी कर दी गई है, जल्द ही इसमें व्यापक स्तर पर और कार्रवाई की जाएगी।जिन शिक्षकों ने यह नौकरी हासिल की है उनमें से सभी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं पूरा मामला 1999 से लेकर अब तक की भर्तियों का है।


Support us By Sharing