कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। आज दिनांक 09.1.2025 को कुशलगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 में पार्षद पद के उपचुनाव हेतु मतदान हुआ। रिटर्निंग अधिकारी (SDM) नगर पालिका कुशलगढ़ ऋषि राज कपिल ने बताया कि उपचुनाव में 2 प्रत्याशी चुनाव लड़े तथा 430 मैसे 382 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर 88.83% मतदान किया तथा मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। सभी आयु वर्ग के मतदाता युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग,महिला सब ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।