तीन महिला समेत 9 अभ्यार्थी चढ़े पानी की टंकी पर
रीट भर्ती 2018 में mbc वर्ग के 372 पदों पर नियुक्ति की माग; राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बयाना हिंडौन सड़क मार्ग के कुंडा के पास पानी की टंकी पर तीन महिला अभ्यर्थियों समेत कुल 9 लोग टंकी पर चढ़ गए।
टंकी पर चढ़े रणवीर सिंह ने बताया कि रीत भर्ती 2018 में एमबीसी वर्ग के लिए 372 पद रिजर्व रखे गए थे,साल 2020 में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ था,उसमें शेष 4 फीसदी आरक्षण बीके हिसाब से 372 पदों पर एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर सहमति बनी थी,और 7 दिन में नियुक्ति देने का वादा किया था,लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं दी है।,मामले की सूचना पर एसडीएम ,तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी रीट अभ्यर्थियों से समझाइस कर रहे है।
तहसीलदार अमित शर्मा ने बताया कि रीट अभ्यर्थियों की माग को जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जाएगा,