प्रयागराज। समाजवाद के पुरोधा पंडित जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया का 92 वीं जयंती जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के नैका गांव में किसान मजदूर दिवस के रुप में मनाया गया। स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र केन्द्र सरकार में पेट्रोलियम मंत्री एवं विभिन्न मंत्रालयों में काम कर चुके थें वे हमेशा दीन दुखियों एवं गरीबों मजलूमों की मदद करते रहे थे।इस अवसर पर अरविंद मिश्रा गुड्डा ने पंडित जनेश्वर मिश्र के विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया के शुभनथहीं गांव में हुआ था। छोटे लोहिया के नाम से पहचाने जाने वाले पंडित जनेश्वर मिश्र अपने छात्र जीवन से ही समाजवादी आंदोलन से जुड़ गए थे। अपना पूरा जीवन समाजवादी संघर्षों और कार्यक्रमों को आगे ले जाने का कार्य करते रहे। कई बार आंदोलन के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा परंतु अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। देश की सर्वोच्च पंचायत में रहते हुए मंत्री के पद पर भी पूरे जिम्मेदारी के साथ देश की सेवा करते रहे। जन्म जयंती के अवसर पर मिठाई लाई, बिस्किट, फल वितरित कर बहुत ही धूमधाम से जयंती मनाई गई। इस मौके पर गुलाब कली आदिवासी, गुलाब कली पूर्व ब्लाक प्रमुख शंकरगढ़ संजय तोमर, अनीस खान, शैलेन्द्र यादव,लाल जी यादव रत्नाकर पाल, लाल बाबू, रामसिंह, एवं तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।