Bharatpur; गांव सिकंदरा में अज्ञात चोरों ने मचाया धमाल, खेतों में लगी कई लाख रुपए की मोटरें चोरी, मामला दर्ज


गांव सिकंदरा में अज्ञात चोरों ने मचाया धमाल, खेतों में लगी कई लाख रुपए की मोटरें चोरी, मामला दर्ज

बयाना 12 मई। उपखंड के गांव सिकंदरा में अज्ञात चोर खेतों में फसल सिंचाई के लिए लगी बोरिंगों से थ्री फेज सबमर्सिबल मोटरें, केबिल और डिलीवरी पाइपों को चोरी कर ले गए। किसान जब खेतों की तरफ गए तो एक के बाद एक घटनाओं का पता चला। फिलहाल, ऐसे 15 पीड़ित किसान सामने आए हैं। जिनकी बोरिंगों पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। किसानों ने करीब 25 से 30 लाख का सामान चोरी हो जाने का अंदेशा जताया है। घटना को लेकर शुक्रवार दोपहर पीड़ित किसानों ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी है। सिकंदरा निवासी सत्यप्रकाश गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने खेतों पर गया था। जहां बोरिंग के तार कटे हुए मिले। इस पर गौर से देखा तो सबमर्सिबल मोटर, केबिल और डिलीवरी पाइप गायब मिले। इसकी सूचना गांव में आकर लोगों को दी तो लोग अपने अपने खेतों पर पहुंचे। इसके बाद पता चला कि चोर कई खेतों में लगी बोरिंगों से मोटर पाइप और केबिल चोरी कर ले गए हैं। सत्यप्रकाश गुर्जर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चोर उसके साथ ही गांव के राजेंद्र गुर्जर, पीतांबर गुर्जर, युधिष्ठिर, उगंती, देवी, बालेराम, दशरथ, नरसी, ओमप्रकाश, बलवीर, महेंद्र, रामचरन, जनक, दामोदर और रतन के खेतों में लगी बोरिंगों से सामान चोरी कर ले गए हैं। थाने पहुंचे पीड़ित किसानों ने बताया कि अब उन्हें दोबारा से ही बोरिंग करानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें :  आरकेआरसी व्यास क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा फूलो संग होली की धमाल कार्यक्रम आयोजित

P.D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now