दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के 96 खिलाड़ी ले रहे भाग


भीलवाडा। दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में चल रही स्टेयर्स यूथ नेशनल गेम्स में वॉलीबॉल ग्रुप से राजस्थान के विभिन्न आयु वर्ग के लड़के-लड़कियां करीब 96 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। स्टेयर्स वॉलीबॉल राजस्थान के चेयरमेन ज्ञानमल खटीक राजस्थान को लीड कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संदीप सरगरा एवं बालिका टीम के कोच लखन खोईवाल है। भीलवाड़ा की कई खिलाड़ी राज्य टीम में है। इनमें राघव डीडवानिया का प्रदर्शन उच्च कोटि का रहा और फाइनल के 14 वर्ष बॉयज राजस्थान बनाम महाराष्ट्र 17 वर्ष गर्ल्स में राजस्थान बनाम उत्तरप्रदेश का मुकाबला होगा।


यह भी पढ़ें :  सैनी समाज ने रचा इतिहास गरीब परिवारों की डेढ़ सौ बेटियों को शिक्षा के लिए लिया गोद
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now