98 वर्षीय महिला ने सभी 18 लोकसभा चुनाव में वोट देकर बनाया रिकॉर्ड


होम वोटिंग के बजाय बूथ पर चार पीढियों सहित जाकर दिया वोट

भीलवाड़ा|बात जब लोकतंत्र की मजबूती और देशहित की हो तो शायद कोई पीछे नहीं रहना चाहता है। आज यही उदाहरण भीलवाड़ा की वयोवृद्ध महिला ने पेश किया। स्थानीय वार्ड नंबर 30 की निवासी श्रीमती रूपकुंवर बाई मुछाल ने 98 वर्ष की उम्र में होम वोटिंग की बजाय बूथ पर जाकर वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जवाबदेही दर्शाई। श्रीमती मुछाल का कहना है कि वे 1951-52 के पहले लोकसभा चुनाव में भी मतदान कर चुकी है। 73 वर्ष पहले हुए पहली लोकसभा के चुनाव से लेकर आज हुए 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए भी अपना मतदान बूथ पर जाकर किया। उन्होंने राजस्थान राज्य के अब तक हुए सभी विधानसभा चुनाव में भी वोट दिया। आज उन्होंने अपने पुत्रों, पौत्रों और प्रपौत्रों सहित यानी अपनी चार पीढ़ियों के साथ बाहेती की धर्मशाला पोलिंग बूथ पर जाकर वोट दिया|


यह भी पढ़ें :  गोवंश को बचाने की जुगत में सड़क किनारे खडे ट्रक से स्लीपर बस की भिड़ंत, हादसे में करीब 21 जनें घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now