भोपाल साइबर टीम कामां पुलिस के साथ पहुंची हजारीवास
कामां। ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को पकडने गई पुलिस पर कामां थाने के गांव हजारीवास के ठगों के परिवारीजनों व ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस को खदेड दिया। जिससे कामां पुलिस गाडी के क्षतिग्रस्त हो गई। और पुलिस खाली हाथ लौट आई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भोपाल की साइबर टीम कामां पुलिस का सहयोग लेते हुए कामां थाने के गांव हजारीवास में ऑनलाइन ठग की तलाश में पहुंची तो ऑनलाइन ठग अकरम उर्फ नब्बू पुत्र घटरू मेव पुलिस के पहुंचने की सूचना पर भागने गया। पुलिस द्वारा ठग अकरम के भाई को गाडी में डालकर लाने लगे तो उसके परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस की गाडी को घेरकर पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे कामां पुलिस की गाडी का अगला शीशा टूट गया। और पुलिस को अपनी जान बचाकर भागने में मजबूर होना पडा। उल्लेखनीय है कि आए दिन कामां क्षेत्र में ऑनलाइन ठगों के परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा पुलिस दल पर पथराव कर आरोपियों को छुडा लिया जाता है।
ठग अकरम पूर्व में मथुरा पुलिस कर चुकी है गिरफतारः-पुलिस ने बताया कि हजारी वास निवासी ठग अकरम उर्फ नब्बू मेव पूर्व में उत्तर प्रदेश की मथुरा सदर पुलिस ने 26 फर्जी सिम व पांच एटीमों सहित चार मोबाइलों के साथ गिरफतार कर चुकी है।