भक्ति से शक्ति एकल अभियान के तहत भजन संध्या आयोजित
भक्ति से शक्ति जागरण का एकल अभियान श्री हरि वनवासी योजना का अनूठा कार्यक्रम भजन संध्या श्री जगत शिरोमणि सेवा संस्थान मैं आयोजित किया गया 2017 में गांधी पुरस्कार से सम्मानित एकल अभियान 1989 मैं झारखंड से प्रारंभ हुआ एकल अभियान भारत में वनवासी ग्रामवासी दूरदराज ग्राम ढाणियों में एक लाख कार्यकर्ता एकल विद्यालय का कार्य कर रहे हैं उस समाज की मूलभूत सुविधाओं से वंचित बालकों को एकल विद्यालय के माध्यम से संस्कार प्रदान किए जाते हैं गांव में वंचित बच्चों को प्राथमिक शिक्षा में जोड़ना स्वास्थ्य परीक्षण करवाना सत्संग कथाकार के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की केंद्र सरकार योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना भक्ति से शक्ति के माध्यम से सप्ताहिक सत्संग एकल अभियान कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरण का कार्य किया जा रहा है आज बोली की भजन संध्या में भारतवर्ष के कई प्रांतों से आए भजन संध्या की टोली झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार उत्तराखंड राजस्थान आदि पधारे हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी श्री अमित कुमार जी लखनऊ उत्तर प्रदेश से उनकी टोली प्रमुख के सानिध्य में तहसील जिला मुख्यालय पर अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं भजन संध्या की अध्यक्षता श्रीमती कमलेश देवी जोशी नगर पालिका चेयरमैन नेकी मुख्य अतिथि रामअवतार मीणा विशिष्ट अतिथि केदार जी मीणा ओमप्रकाश दंगोरिया ओम प्रकाश जोशी राजेश गोयल कार्यक्रम स्थानीय एकल अभियान के पदाधिकारियों मैं दिनेश सिंघल हेमराज दीक्षित योगेंद्र शर्मा आशुतोष गोयल धनपाल गुर्जर बलराम गुर्जर रामकिशोर गुर्जर रमेश चंद सैनी महावीर अतिथि का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया संचालक भरत लाल गुर्जर ने किया