एसपी मृदुल कच्छावा के खौफ से अपराधियो की हालत खराब; पुलिस के सामने खुद कर रहे है आत्मसमर्पण
पीडी शर्मा/ भरतपुर-जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा का अपराधियो में इस कदर खौफ बरकरार है कि पूछिए मत, उनके निर्देशन में हो रही लगातार कार्यवाहियों से डरे अपराधी खुद पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण करने पहुंच रहे है। गौरतलव है कि कामां निवासी चार आरोपी जो हत्या के मामले में वांछित थे और जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से इन पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। भरतपुर पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। यही बजह है कि इन चारों आरोपियों ने पुलिस की लगातार कार्रवाई को देख घुटने टेक दिए और डीएसटी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि अपराधी कैसा भी हो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वही जिला पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली को लेकर जिलेवासी बेहद खुश नजर आ रहे है। अब भरतपुर पुलिस का अपराधियों में पुलिस का इकबाल नजर आ रहा है।