नंगे पाव गंगाजल लेकर जलाभिषेक करने जाने वाले शिवभक्तो की सेवा करना परम सौभाग्य व पुनीत कार्य-डाँ. संगम मिश्र

Support us By Sharing

नंगे पाव गंगाजल लेकर जलाभिषेक करने जाने वाले शिवभक्तो की सेवा करना परम सौभाग्य व पुनीत कार्य-डाँ. संगम मिश्र

प्रयागराज। सावन के पवित्र पुरुषोत्तम मास में दशाश्वमेध घाट प्रयागराज से गंगा जल भरकर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में जल चढाने जाने वाले शिवभक्त कावंरियो के जत्थे को प्रथम दिवस से लेकर निरंतर आजतक भाजपा के वरिष्ठ नेता सेट्रल एकेडमी समूह के चेयरमैन डाँ. संगम मिश्र के द्धारा प्रत्येक दिवस सुबह एवं शाम सात्विक नाश्ते एवं भोजन महाप्रसाद का प्रबंध किया जा रहा है। सराय इनायत सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने रविवार को स्टाल लगाकर शिवभक्तो की सेवा करते हुए स्यमं डाँ. संगम मिश्र कहते है कि सैकडो़ किलोमीटर शिवभक्तो के नंगे पाव जल लेकर जलाभिषेक करने जाते समय शिवभक्तो की सेवा करना परम सौभाग्य और पुनीत कार्य है। इस पुण्य के भागी बनने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हो रहा है इससे मन प्रफुल्लित रहता है। डाँ. संगम मिश्र के साथ उनके पूरे स्टाफ और कार्यकर्ताओ द्धारा निरंतर सात्विक नास्ते चाय एवं महाप्रसाद भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। इस अवसर पर निदेशक एस.के. तिवारी,डाँ. उमेश कुमार मिश्रा, केशव दत्त, घनश्याम,आकाश आदि के साथ भारी सख्यां मे कार्यकर्ता उपस्थित रहते है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *