शाहपुरा में नगरपालिका ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान,
मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर रखे सामानों को किया जब्त
शाहपुरा , मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा में नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान का फिर से आगाज कर दिया। शहर में दिनों दिन व्यापारियों के द्वारा दुकानों के बाहर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ईओ भानुप्रताप सिंह के निर्देशन में शुरू की। स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को बालाजी की छतरी, सदर बाजार, त्रिमूर्ति चौराहा पर 1 दर्जन से अधिक दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखे हुए सामान, टेबलो व बेंचो को जब्त कर नगरपालिका कार्यालय में ले जाया गया। व्यापारी अब जुर्माना अदा करने के बाद इन्हें छुड़वा सकेंगे। पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने व्यापारियों से अपील की है कि सभी व्यापारी अपने दुकानों से स्वयं ही अतिक्रमण हटा ले कल से प्रशासन फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।