पेयजल संकट से गुस्साए ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पर किया प्रदर्शन

Support us By Sharing

पेयजल संकट से गुस्साए ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पर किया प्रदर्शन

बयाना, 24 जुलाई। जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते कस्बे के भीमनगर पहरिया इलाके के लोगों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है। लगातार शिकायत के बावजूद पेयजल सप्लाई नहीं मिलने पर सोमवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। भीमनगर इलाके के दर्जनों महिला-पुरुष सोमवार सुबह 10.30 बजे जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि उनकी बस्ती में पिछले 10 दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है। इसके लिए उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। लोगों ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। पेयजल किल्लत ने उनकी परेशानी को और अधिक बढ़ा दिया है। पानी सप्लाई नहीं मिलने से उन्हें टैंकरों और आरओ प्लांट से पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि एक तरफ तो सरकार जल जीवन मिशन चलाकर लोगों को घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम कर रही है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोगों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। लोगों ने जल्द पानी सप्लाई बहाल नहीं करने पर स्टेट हाइवे पर जाम लगाने की चेतावनी दी है। इस दौरान बिड़यारी ग्राम पंचायत उप सरपंच बाबूलाल, बृजेंद्रसिंह, मनोज शर्मा, करतार सिंह, मुंशीराम, फूल सिंह, विद्या देवी, सुनीता, ओमवती, रेखा, मिथिलेश आदि कई महिला-पुरुष मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!