खबर का हुआ असर; गायों के संरक्षण के लिए कई संगठन आए सामने
गायों के संरक्षण के लिए कई संगठन आए सामने, पहुंचे गौशाला, प्रशासन को बुलाने की मांग को लेकर बैठे धरने पर, तहसीलदार ने 15 दिवस में ठोस कार्रवाई का दिया आश्वासन
भुसावर/ श्री कालिया गौ सेवा समिति अलीपुर में हो रही गायों की दुर्दशा समाचार पत्र पर प्रसंज्ञान लेते हुए कई संगठन सामने आए जिनमें कामधेनु सेवा समिति, भाजपा युवा मोर्चा एवं परशुराम सेना के सदस्य सोमवार को गौशाला पहुंचे और गायों की व्यवस्था सुधारने एवं गौशाला के लाइसेंस को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और प्रशासन को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पर उपखंड अधिकारी के आदेशानुसार तहसीलदार सुरेंद्र जाटव मौके पर पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण कर धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की। उन्होंने विभिन्न संगठनों की मांग को ध्यान सुनकर 15 दिवस में ठोस कार्यवाही कर गायों की समुचित व्यवस्था कराने एवं गौशाला का लाइसेंस रद्द कराने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखने के लिए कहा तब जाकर लोग धरने से उठने को राजी हुए। इससे पूर्व तहसीलदार ने गौशाला संचालक जसवंत पीटीआई को बुलाकर दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन संचालक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। इससे पूर्व उपखंड अधिकारी द्वारा पशु चिकित्सकों की टीम विजय पहाड़िया एवं हरिओम शर्मा के नेतृत्व में पहुंची जिन्होंने जाकर बीमार गायों का परीक्षण कर उपचार किया ।उन्हें दो गाय मृत भी मिली। इधर संचालक ने विभिन्न संगठनों के पहुंचने से पूर्व मृत एवं अधिक बीमार गायों को इधर-उधर कर दिया। अधिकारियों के पहुंचने से पूर्व गौशाला संचालक ने विभिन्न संगठनों के सदस्यों को कई नेताओं के कुर्ते मारने की धमकी देकर अनर्गल आरोप लगाकर पुलिस भी बुलाई जो की वास्तविकता जानकार लौट गई।
इधर मामले में संज्ञान लेते हुए कामधेनु गौ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राणा हिंगोला ने कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के लिए कहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत अलीपुर सरपंच रामवीर गुर्जर, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश उर्फ रॉकी पथैना, सरपंच जोरमल जाटव दांतिया, हरभजन सूबेदार, भगवान सिंह फौजी, भूपेश पथेना, कामधेनु गौ सेवा समिति अध्यक्ष सोनू पंडित, पंकज शर्मा, राजू तिवारी, अशोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सुरेंद्र जाटव तहसीलदार भुसावर:- गौशाला की स्थिति आवाज़ आपकी आपकी न्यूज़ के समाचार अनुसार ही पाई गई है। सफाई का पूर्णतः अभाव है एवं गायों की देखरेख भी नहीं की जा रही है जिसके कारण गाय बीमार हो रही हैं एवं असमय मौत का शिकार भी हो रही है। पूर्व में भी गौशाला का मेरे द्वारा चार बार निरीक्षण किया जा चुका है हर बार यही हालात मिलते हैं इस बार ठोस कार्रवाई की जाएगी।